किसी के नाम से उसके बारे में कई बातें पता लगाई जा सकती है.
यही वजह है माता-पिता अपने बच्चों का नाम रखने के लिए खूब सारा रिसर्च करते हैं.
आप अपने बच्चों का नाम P अक्षर से भी रख सकते हैं. इस अक्षर के नाम वाले लोग हर काम में सबसे आगे रहते हैं.
आप अपनी बेटी को पावनी नाम दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है पवित्र.
बेटी के लिए पाखी नाम भी अच्छा है. इस नाम का मतलब होता है पक्षी.
आपको अपनी बेटी के लिए पलाक्षी नाम भी काफी पसंद आएगा. पलाक्षी नाम का अर्थ होता है सफेद.
आप अपनी बेटी को प्रांशी नाम भी दे सकते हैं. प्रांशी देवी लक्ष्मी का ही एक नाम है.
प्रांजली नाम भी आपकी बेटी पर खूब सूट करेगा. इस नाम का अर्थ होता है स्वाभिमानी.
आप अपनी बेटी तो प्रज्ञा नाम भी दे सकते हैं. प्रज्ञा देवी सरस्वती का ही एक नाम है.
आप अपने बेटे को पद्म नाम दे सकते हैं. इसका अर्थ होता है कमल का फूल.
बेटे के लिए पल्लव नाम भी बेस्ट रहेगा. इस शब्द का अर्थ है, नए खिले हुए पत्ते.
आप अपने बेटे को प्रखर नाम दे सकते हैं. इसका अर्थ होता है तेज.
प्रजेश भी आपके बेटे के लिए बेस्ट नाम रहेगा. इस नाम का अर्थ होता है प्राणियों का स्वामी.