S अक्षर वाले होते हैं हंसमुख और स्मार्ट, बच्चों के नाम के हैं ये 10 ऑप्शन

अपने बच्चों का नाम रखने से पहले माता-पिता खूब रिसर्च करते हैं फिर जाकर कहीं एक नाम तय करते हैं.

आप अपने बच्चे का  S अक्षर से भी नाम रख सकते हैं. S से नाम वाले बच्चे काफी हंसमुख और स्मार्ट होते हैं.

आप अपने बच्चे का नाम साहिल रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है समुद्र.

सक्षम नाम भी काफी पॉपुलर है. इसका अर्थ होता है योग्य.

अपने सुंदर बच्चे का नाम सुयंश भी रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है सूर्य का एक अंश.

बच्चों के लिए संकेत नाम भी अच्छा है. इस नाम का मतलब होता है इशारा.

सचिन नाम के लोग काफी हैंडसम होते हैं.अपने बेटे को यह नाम भी दे सकते हैं.इस नाम का मतलब शुद्ध और शिव होता है.

आपकी अगर बेटी है तो उसे सिया नाम दे सकते हैं. इस नाम का मलतब पवित्रता होता है. माता सीता को भी सिया नाम से जाना जाता है.

आपकी बेटी पर सृजिता नाम भी काफी सूट करेगा. इस नाम का अर्थ है रचना.

बच्ची को स्वर्णिका नाम भी दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ खूबसूरत होता है.

सरगुन नाम भी आपकी बेटी के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस नाम का मतलब गुणवान होता है.