एक्ट्रेस नरगिस फाखरी फिल्मों से दूर होने के बावजूद सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
उनका नया वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. इसमें नरगिस साइकिल से बुरी तरह गिरती दिखाई दे रही हैं.
ये वीडियो नरगिस साइकिल चलाते हुए बना रही थीं. कैमरे में अपना चेहरा दिखाते हुए उनका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़ीं.
गिरने के बाद भी नरगिस हंसती हुई नजर आईं.
उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा उठ कर साइकिल चलाते एक खूबसूरत वीडियो बना कर पोस्ट किया.
इसके पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक अच्छा सा कैप्शन भी दिया.
नरगिस ने लिखा, 'जब आप गिरें (असफल हों) तो इसे स्माइल और स्टाइल के साथ अपनाएं लेकिन इसके बाद हमेशा खुद को संभालें और चलते रहें! #dontstop #neverquit.
ये वीडियो देखकर फैंस परेशान हो गए हैं और नरगिस का हालचाल पूछ रहे हैं.
नरगिस कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हुई थीं. उन्होंने रेड कार्पेट पर पिंक कलर की नीडो ड्रेस पहनी थी.
उनके इस ग्लैमरस लुक की काफी तारीफ हुई थी.