वेलेंटाइन डे पर एक क्रिश्चियन शादी के बाद नताशा और हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के उदयपुर में हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की.
हार्दिक-नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज से जो शादी की थी उसकी फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं.
कपल की ड्रेस को फेमस डिजाइन अबु जानी संदीप खोसला (Abu jani sandeep khosla) ने डिजाइन किया था.
वरमाला सेरेमनी में हार्दिक ने क्रीम एम्ब्रॉडी वाली ऑफ-व्हाइट जामदानी शेरवानी पहनी थी.
शेरवानी पर सोने के धागे की हाथ से जरदोजी कढ़ाई की गई है. साथ में उसमें रेड और ग्रीन बीड्स हाइलाइट के लिए लगाए गए हैं.
जामदानी शेरवानी के साथ हार्दिक ने मैंचिंग का स्लीक दुपट्टा कैरी किया था जो उन्हें राजसी लुक देता है.
हार्दिक ने दूल्हे की ड्रेस के साथ Manubhai Jewellers की जूलरी पहनी थी.
नताशा दुल्हन की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी हैं. अबु जानी संदीप खोसला के डिजाइनर लहंगे को निकिता जयसिंघानी ने स्टाइल किया था और डॉली जैन ने ड्रैप किया था.
नताशा ने वरमाला सेरेमनी में लाल दुपट्टे के साथ हैवी एम्ब्रॉडी वाला हैवी गोल्डन लहंगा-चोली कैरी किया था.
हैवी गोल्डन लहंगे पर गोल्डन सेक्विन और फ्लॉवर्स से डिटेलिंग की हुई थी.
गोल्डन लहंगे के साथ हैवी वर्क वाला डीप नेक ब्लाउज और लाल दुपट्टा भी कैरी किया था जिसमें चौड़ी बॉर्डर थी.
डायमंड और मोतियों की भारी जूलरी ने नताशा को शाही लुक दिया था. ब्राइडल मेकअप ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे.