बिना कॉइल या स्प्रे, भाग जाएगा एक-एक मच्छर, बस अपना लें ये 5 घरेलू टिप्स

मच्छरों से परेशान आ गए हैं तो इन्हें आसानी के साथ घरेलू उपायों से भगाया जा सकता है.

अगर मच्छरों से परेशान आ गए हैं तो लैवेंडर का तेल आपकी परेशानी को दूर कर सकता है.

लैवेंडर की खूशबू मच्छरों को पास नहीं आने देती है. इस तेल को आप सीधा स्किन पर लगा सकते हैं.


मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन भी काफी असरदार है. लहसुन की सुगंध से मच्छर दूर भागते हैं.

आप लहसुन को पीसकर पानी में मिलाकर उसका नैचुरल स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं.

मच्छरों को भगाने के लिए कपूर भी काम आ सकता है. कपूर के धुएं से मच्छर आसानी से भाग जाते हैं.

मच्छरों को भगाने में नीम का तेल भी काफी असरदार है. इसकी बूंद पानी में मिलाकर घर में छिड़कें.

पुदीना भी मच्छरों को भगाने में काफी असरदार है. इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर देसी स्प्रे बना सकते हैं.