इस देसी चीज को खा करके 5 महीने में नवजोत सिंह सिद्धू ने घटाया 33 किलो वजन 

3 FEB 2025

By: Aajtak.in

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर फ्री होने में देसी नुस्खों के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियों में थे.

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

इसकी चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने महज 5 महीने में 33 किलो वजन घटाया है.

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में अपनी देन एंड नाउ फोटोज शेयर करके बताया. 61 साल की उम्र में ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है. 

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

अब सवाल उठता है कि सिद्धू ने अपना वजन घटाने के लिए ऐसा क्या किया? तो बता दें, उन्होंने वेट ट्रेनिंग को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करने के साथ ही वॉकिंग को भी रुटीन का हिस्सा बनाया.

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

इसके साथ ही सिद्धू ने अपनी डाइट को भी उसी तरह से मोल्ड किया था कि उनका वजन घटे. पूर्व क्रिकेटर ने स्ट्रिक्ट डाइट ली थी. 

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी का मुख्य कारक योगा एक्सरसाइज, प्राणायाम को बताया और इसे अपने वेट लॉस का सारा क्रेडिट दिया. 

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

सिद्धू ने कैप्शन में लिखा, 'अगस्त के बाद से पांच महीने से भी कम समय में मैंने अपना 33 किलो वजन कम किया है… यह सब विलपावर, दृढ़ संकल्प, प्रॉसेस और प्राणायाम, वेट ट्रेनिंग, लंबी सैर और स्ट्रिक्ट डाइट की वजह से पॉसिबल हुआ, असंभव कुछ भी नहीं है दोस्तों...'

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

प्राणायाम क्या होता है? बता दें, प्राणायाम एक ब्रीदिंग एक्सरसाइज है, जो न केवल फिजिकल वेलबीइंग को बढ़ावा देती है बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन को भी प्रमोट करती है.

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

रोजाना प्राणायाम करने से आपको वजन घटाने और मोटापे से लड़ने में मदद मिलती है. यह आपके डाइजेशन को स्टिम्यूलेट करके आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. 

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि प्राणायाम आपके वेट लॉस प्लान का सिर्फ एक हिस्सा है.   

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu

अगर आप पूरी तरह से रिजल्ट चाहते हैं तो आपको इसके साथ बैलेंस्ड डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल का पालन करना जरूरी है.

Credit: Instagram/@navjotsinghsidhu