नवरात्र के व्रत में खाएं ये चीजें, कमजोरी होगी दूर और फिटनेस रहेगी बरकरार

देश भर में जोर-शोर से नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. नवरात्रि के ये नौ दिन माता के नौ रूपों को समर्पित होते हैं.  

Credit: Getty

नवरात्रि पर लोग भक्तिभाव से माता का पूजन करते हैं और नौ दिन का व्रत रखते हैं. व्रत के दौरान अन्न खाने की मनाही होती है. कई लोग फलाहारी व्रत भी रखते हैं. 

Credit: Getty

फलों के सेवन के बावजूद भी उपवास के दौरान कई बार लोगों को कमजोरी की शिकायत होती है और वो हर वक्त थका-थका महसूस करते हैं. ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों को कई बार बीपी भी घट जाता है.

Credit: Getty

इन सब परेशानियों से बचने के लिए हम आपको फलों के अलावा कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिनका सेवन आपके शरीर में ऊर्जा को बनाए रखता है.

Credit: Getty

उपवास के दौरान कुट्टू का सेवन करना बहुत अच्छा है. यह पूरी तरह से सात्विक और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह जरूरी विटामिन, मिनरल, मैग्नीशियम फॉस्फोरस और आयरन का भी बढ़िया स्त्रोत होता है. 

Credit: Getty

उपवास में आप मखाने का भी सेवन कर सकते हैं. ढेरों पोषक तत्व होने की वजह से इसे सुपरफूड भी कहा जाता है. यह लो फैट स्नैक प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है जो आपको व्रत में भरपूर ताकत देता है.

Credit: Getty

पीनट्स यानी मूंगफली भी व्रत के लिए उत्तम आहार है. यह प्रोटीन, हेल्दी फैट और कई मिनरल्स से भरपूर होती है जो व्रत में आपको स्वस्थ और फुर्तीला रखती है.

Credit: Getty

साबूदाना भी व्रत के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है और आपके पाचन में सहायता करता है.

Credit: Getty

इसमें जरूरी विटामिन और खनिज होते हैं जो उपवास के दौरान भी आपकी ओवरऑल हेल्थ को बेहतर रखते हैं. आप साबूदाना की खीर, खिचड़ी, पकौड़े, वड़ा और कचौड़ी भी बना सकते हैं.

Credit: Getty

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Credit: Getty