व्रत में क्यों खाया जाता है सेंधा नमक? इसके पीछे है साइंटिफिक वजह, मिलते हैं इतने लाभ

देश भर में भक्तिभाव से शारदीय नवरात्रि मनाई जा रही है. मां के इस पावन पर्व का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

Credit: Getty

नवरात्र के दौरान लोग कई नियमों का पालन किया जाता है. व्रत रखने वाले लोग आठ दिन तक नमक से परेहज करते हैं हालांकि इसकी जगह ज्यादातर लोग व्रत के भोजन में सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: Getty

हम सभी ने व्रत के दौरान सेंधा नमक खाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्रत में जब नमक खाने की मनाही होती है तो सेंधा नमक क्यों खाया जा सकता है. 

Credit: Getty

दरअसल साधारण नमक समुद्री नमक होता है जिसे खाने लायक बनाने के लिए कई तरह की केमिकल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. इसलिए इसे व्रत में खाने के लिहाज से शुद्ध नहीं माना जाता है.

Credit: Getty

सेंधा नमक पहाड़ी नमक होता है. इसे प्राकृतिक रूप से पूरी तरह शुद्ध माना जाता है. केमिकल प्रॉसेस ना होने की वजह से इसमें कई पोषक तत्व भी होते हैं जो शरीर के लिए जरूरी हैं. 

Credit: Getty

सेंधा नमक शरीर को अंदर से ठंडा रखता है जबकि अन्य नमक की तासीर गर्म होती है. इसमें सोडियम कम और पोटैशियम ज्यादा होता है इसलिए यह आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स के स्तर को बनाए रखकर ऊर्जा देता है जो व्रत में सक्रिय रखने के लिए बहुत जरूरी है.

Credit: Getty

ये है वैज्ञानिक कारण

हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए सेंधा नमक सफेद नमक की जगह एक अच्छा विकल्प होता है क्योंकि इसमें पोटैशियम होता है इसलिए हाइपरटेंशन के मरीज इसे आसानी से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Credit: Getty

सेंधा नमक के हैं कई फायदे

यह पाचन बेहतर करने के लिए भी जाना जाता है. यह ना केवल शरीर की आवश्यक पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है बल्कि पेट के छोटे-मोटे संक्रमणों को भी दूर करता है.

Credit: Getty

यह आपकी त्वचा और स्कैल्प का एक्सफोलिएशन भी करता है. आप सेंधा नमक को फेस स्क्रब और पैक में शामिल कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ बंद रोमछिद्र खुलते हैं बल्कि त्वचा भी चमकदार होती है.

Credit: Getty

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Credit: Getty