मां दुर्गा के नाम पर रखें अपने बेटियों के नाम, ये रहें 10 ऑप्शन

अपने बच्चों का नाम रखने के लिए माता-पिता खूब रिसर्च करते हैं.

फिलहाल, नवरात्रि चल रही है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है.

अगर आप अपने बच्ची का नाम देवी दुर्गा पर रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 ऑप्शन

बेटी के लिए मां दुर्गा का कामाक्षी नाम बहुत अच्‍छा रहेगा. कमाक्षी नाम काफी यूनीक है.

मां दुर्गा के कई नामों में से एक नाम नंदिनी भी है. नंदिनी नाम का मतलब होता है बेटी या पुत्री.

मां दुर्गा के कई नामों में से एक नाम नंदिनी भी है. नंदिनी नाम का मतलब होता है बेटी या पुत्री.

आप अपनी बेटी का नाम कात्यायिनी भी रख सकते हैं.दुर्गा जी एक नाम में से ये भी है.

मां दुर्गा को भार्गवी के नाम से भी पुकारा जाता है. जिसका अर्थ मनमोहक और सुंदर होता है.

मां दुर्गा के नव रूपों में से एक स्वरूप का नाम शैलपुत्री भी है. ऐसे में आप मां के इस नाम से मिलता जुलता नाम शैला भी अपने लाडली के लिए चुन सकते हैं. 

मां दुर्गा को गौतमी नाम से भी जाना जाता है. इसका मतलब होता है जीवन के अंधकार को दूर करने वाली. 

अनिका नाम का अर्थ है सुंदर, प्रतिभा और खूबसूरत नारी. आप अपनी बेटी को मां दुर्गा का यह नाम दे सकते हैं.

मां दुर्गा का एक नाम अपर्णा भी है. ये नाम आपकी बच्ची पर खूब फबेगा.

स्तुति मां दुर्गा से ही जुड़ी नाम है. जिसका अर्थ प्रशंसा होता है. ये नाम सुनने में युनिक और बेहतरीन है. 

अगर आप बेटी का नाम भ से रखना चाहते हैं तो भव्या बेस्ट रहेगा. यह भी मां दुर्गा के खास नामों में से एक है.