नव्या नंदा का जापान वेकेशन, तस्वीरें वायरल

23 June, 2022

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फेमस स्टार किड्स में से एक हैं.

लाइमलाइट से दूर रहने वाली नव्या हाल ही में जापान टूर पर थीं.

अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो नव्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इस वेकेशन पर नव्या अपने पिता निखिल नंदा के साथ गई थीं.

जापान के क्योटो शहर को नव्या ने अच्छे से एक्सप्लोर किया. यहां वो शहर की हरियाली दिखा रही हैं.

चमकती धूम के बीच हरियाली और फूलों से सजी ये झील बेहद खूबसूरत है.

जापानी ट्रेडिशनल ड्रेस ब्लू किमोनो और हैट में नव्या ने बोटिंग भी की.

बोट में बैठकर उन्होंने जापानी डिश का भी जमकर लुत्फ उठाया.

इन खास डिश को कैसे तैयार किया जाता है इसकी झलक भी उन्होंने अपने वीडियो में दिखाई है.

नव्या ने डिशेज से सजी अपनी टेबल की क्लोज-अप फोटो भी ली.

ये फोटो ओसाका के फेमस कप नूडल्स म्यूजियम की है. यहां टूरिस्ट को इंस्टेंट नूडल्स के बारे में बताया जाता है.

ओसाका की गलियों में नव्या एक बेफिक्र टूरिस्ट की तरह घूमती दिखाई दे रही हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...