11 October 2022
(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

अमिताभ बच्चन की नातिन हैं बेहद स्टाइलिश, ये है उनका फिटनेस सीक्रेट

Heading 3

Heading 3

Heading 3

अमिताभ-जया बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा फेमस स्टार किड हैं.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

25 साल की नव्या नवेली नंदा न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. 

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या नवेली नंदा का कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह सड़क पर एक्सरसाइज कर रही थीं. 

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

ग्रे लेगिंग और स्नीकर्स के साथ एक स्पोर्ट्स गियर पहने हुए नव्या नवेली की फिटनेस का अंदाजा वीडियो से लगाया जा सकता है.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या नवेली के वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जिम ना भी जाएं तो बॉडी वेट वर्कआउट करके वह फिट रहती हैं.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या नवेली लाइट वेट एक्सरसाइज करती हैं जिसमें मेडिसिन बॉल का भी यूज करती हैं.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

बॉडी वेट और अन्य डायनमिक वर्कआउट से उन्हें स्ट्रेंथ, स्टेमिना, एंड्यूरेंस बढ़ाने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या नवेली के इंस्टाग्राम को देखकर लगता है कि वह पैदल घूमने की काफी शौकीन हैं जिससे उनकी काफी कैलोरी बर्न होती है.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

सुबह उठकर नव्या नवेली वॉक भी करती हैं जिससे उनके स्टेप्स काउंट बढ़ते हैं.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या नवेली अपनी मेंटल हेल्थ पर काफी अच्छे से विचार रखती हैं. उन्होंने कई बार शेयर किया है कि वह किस तरह एंग्जाइटी से उबरी हैं.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या नवेली मेंटल हेल्थ सर्वाइवर हैं और मेंटल हेल्थ सही रखने के लिए वह योग और मेडिटेशन भी करती हैं.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

डाइट की बात करें तो नव्या हमेशा हेल्दी चीजें ही खाना पसंद करती हैं. उनकी डाइट में जूस जरूर शामिल होता है.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या नवेली पानी खूब पीती हैं इससे उन्हें हाइड्रेट रहने में मदद मिलती है और सेहत भी अच्छी रहती है.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)

नव्या रोटी, चावल, हरी-सब्जियां, फल, होल ग्रेन, दही लेती हैं. वह फूड्स को छोटे-छोटे हिस्से में बांट लेती हैं.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)


नव्या नवेली पार्टी की शौकीन हैं लेकिन उन्हें हमेशा इस बात का अंदाजा रहता है कि क्या और कितना खाना है.

(Credit: Instagram/navyanavelinanda)