ब्रेकफास्ट-लंच-डिनर में सिर्फ एक चीज खाकर अपना पेट भरते थे नवाजुद्दीन, खुद बताया
PC: Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग और उनके रोल हर किसी को पसंद आते हैं.
PC: Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी स्लिम हैं. उनकी पर्सनैलिटी देख ऐसा लगता है मानो वह हर रोल में फिट बैठते हैं.
PC: Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र 49 साल है लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
PC: Instagram
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखते हैं, जिसके कारण वह इतने फिट हैं.
PC: Instagram
नवाज ने कुछ समय पहले 'कर्ली टेल्स' को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने एक किस्सा शेयर किया था.
PC: Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि उन्हें चाय-बिस्किट और कॉफी-मफिन में से क्या पसंद है तो उन्होंने बताया कि चाय-बिस्किट खाना उन्हें शुरू से ही पसंद है.
PC: Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, 'मेरे पास खाने के लिए पैसा-वैसा तो हुआ नहीं करता था. तो ब्रेकफास्ट में चाय-बिस्किट, लंच में चाय-बिस्किट और डिनर में फिर चाय-बिस्किट खाता था.'
PC: Instagram
नवाज ने आगे कहा, 'ऐसे मैंने करीब एक से डेढ़ साल तक किया. उस समय उम्र भी कम थी तो कर लिया था लेकिन अब नहीं कर सकता.'
PC: Instagram
नवाज ने बताया कि वह खाने पीने के शौकीन नहीं है लेकिन उन्हें बिरयानी काफी पसंद है.
PC: Instagram
नवाज को मटन में दाल, शलजम मिलाकर खाना काफी पसंद है.
PC: Instagram
नवाज ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने 14 साल तक खुद कुकिंग की थी.