नयनतारा साउथ की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा हैं.
डस्ट्री में नयनतारा की एक अलग ही पहचान है और सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि कोने-कोने से लोग उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने हैं.
38 साल की उम्र होने के बावजूद भी नयनतारा अपनी फिटनेस और खूबसूरती के चलते यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं.
खूबसूरत दिखने के लिए नयनतारा सिर्फ आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हैं.
स्किन पर सनस्क्रीन लोशन लगाए बिना नयनतारा घर से बाहर नहीं निकलती. इससे उनकी स्किन हेल्दी रहती है और डैमेज से भी बचती है.
पिंपल्स, फाइन लाइन्स और झुर्रियों को दूर रखने के लिए नयनतारा दिनभर में काफी ज्यादा पानी पीती हैं.
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नयनतारा रोजाना विटामिन सी से भरपूर जूस पीती हैं ताकि वह नेचुरली ब्राइट कर सकें.
नयनतारा रोजाना क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर के रूटीन को फॉलो करती हैं.
बालों को हेल्दी रखने के लिए नयनतारा नारियल तेल से मसाज करती हैं.
नयनतारा काफी कम मेकअप का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनकी स्किन आसानी से सांस ले सके.
आंखों को ब्राइट और खूबसूरत दिखाने के लिए नयनतारा सिर्फ घर के बने काजल का इस्तेमाल करती हैं.