बाल झड़े तो गंजे सिर पर ही लगाया 'मांग टीका', कौन हैं ये खूबसूरत ब्राइड 

4 Feb 2024

Credit: Instagram

बालों को सुंदरता के मानकों का एक बड़ा गुण माना जाता है. ऐसे में महिलाएं अपने बालों को घना और काला रखने के लिए कई तरीके अपनाती हैं.

Credit: Instagram

वहीं अगर शादी की बात हो तो महिलाएं हर फंक्शन में अलग-अलग हेयरस्टाइल रखती हैं, ताकि उनके लुक अच्छे दिख सकें.

Credit: Instagram

हाल ही में अमेरिका में रहने वाली इंफ्लुएंसर नीहर सचदेवा की शादी हुई. उनके लुक को देखकर कुछ लोग हैरान हो सकते हैं लेकिन वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

नीहर सचदेवा को एलोपेसिया की शिकायत थी जिसके कारण उनके बाल नहीं थे. जब नीहर 6 साल की थीं, तब उन्होंने एलोपेसिया का पता चला था. इस स्थिति में बाल झड़ जाते हैं.

Credit: Instagram

नीहर ने हेयर विग की अपेक्षा बिना सिर को ढके अपना ब्राइडल लुक दिखाया. उन्होंने अपने गंजेपन को विग के नीचे छिपाने के बजाय उसे सामने लाना बेहतर समझा.

Credit: Instagram

नीहर ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वह सुनहरे और सफेद एम्ब्रायडरी और हरे रंग के सेक्विंस लगे लाल लहंगे में दिख रही हैं. 

Credit: Instagram

नीहर ने इस आउटफिट को एक सफेद दुपट्टे के साथ पहना था जिसे उन्होंने अपने कंधे पर डाला था और मिंट रंग के आभूषणों के साथ मैच किया था.

Credit: Instagram

हार, झुमके, अंगूठियां, नथ, कलीरे, चूड़ा और एक मांग टीका ने उन्हें ब्राइडल लुक दिया था.

Credit: Instagram

पहले नीहर एंट्री लेते समय सिर पर दुपट्टा डाले हुई थीं लेकिन जब वरमाला हुई तो उन्होंने सिर से दुपट्टा हटा लिया था.  

Credit: Instagram