By: Sumit Kumar

अच्छे दिन आने का संकेत होती हैं ये 5 चीजें

नीम करोली बाबा का नाम एक चमत्कारी बाबा के रूप में लोगों के बीच लोकप्रिय है. उनके भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते हैं.

नीम करोली बाबा ने अच्छे दिन आने के कुछ अद्भुत संकेत बताए हैं. इनसे आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका अच्छा समय कब शुरू होगा.

सपने में पितरों का नजर आना कोई साधारण बात नहीं है. पितरों का स्वप्न दर्शन इंसान का अच्छा समय शुरू होने का संकेत देता है.

सपने में पितरों का दर्शन

पशु-पक्षियों का दिखना, उनका घर के द्वार पर आना एक शुभ संकेत है. ये जीवन में लाभ और उन्नति के अवसर मिलने का इशारा है.

पशु पक्षी

अक्सर मंदिर में जाते ही लोगों की आंखों से अश्वधारा बहने लगती है. ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों की आखों से आंसू निकलने लगते हैं.

भक्ति के दौरान आंखों में आंसू

यह संकेत है कि ईश्वर ने स्वयं आपको पुकारा है. वह चाहते हैं कि आप मंदिर आएं, उनके दर्शन करें और पूजा-पाठ के बाद आशीर्वाद लें.

यदि आपको साधू संत के दर्शन हो जाएं तो समझ लीजिए बहुत जल्द आपकी सोई किस्मत जागने वाली है. इन्हें ईश्वर द्वारा भेजा गया देवदूत कहते हैं.

साधू संतों का दर्शन

अक्सर लोग असमंजस में फंस जाते हैं. तब ईश्वरीय विधान आपके मन में प्रवेश करता है और आप अंतर्मन की आवाज पर सही निर्णय लेने लगते हैं.

अंतर्मन की पुकार