सेक्स लाइफ पर सवाल सुनकर असहज हो गए नीरज चोपड़ा

By: Sumit Kumar 4th Sep 2021

Credit: PTI

ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अजीबोगरीब सवालों से आए तंग.

एक्सपर्ट ने किए नीरज की पर्सनल लाइफ पर बेढंगे सवाल. सवाल सुनकर शर्म से पानी-पानी हुआ गोल्डन बॉय.

फैंस की आड़ लेते हुए एक्सपर्ट ने पूछा- 'ट्रेनिंग और सेक्स लाइफ को कैसे बैलेंस करते हैं नीरज चोपड़ा?'

जाने-माने डिजाइनर राजीव सेठी ने किया था नीरज चोपड़ा से उनकी सेक्स लाइफ पर सवाल.

सेठी ने कहा, 'मैं जानता हूं ये बेतुका सवाल है, लेकिन इसकी एक वजह है.' नीरज 'सॉरी सर' बोल किनारे हो गए.

नीरज ने फिर शर्माते हुए कहा, 'मैंने सॉरी बोल दिया है सर...अब आप इससे समझ ही सकते हैं.'

राजीव नहीं माने. उन्होंने फिर सवाल दोहराया. तब नीरज बोले- 'प्लीज सर! आपके सवाल से मेरा मन भर आया है.'

गोल्डन बॉय की सेक्स लाइफ पर सवाल उठाना एक्सपर्ट को भारी पड़ा. फैंस ने ट्विटर पर उन्हें खूब लताड़ लगाई.

यूजर ने लिखा, 'सेठी ने करण की तरह नीरज से सवाल पूछा, नीरज ने पांड्या की तरह जवाब ना देकर निराश किया.'

कुछ दिनों पहले भी एक रेडियो चैनल पर लड़कियों के डांस और सवाल से अनकम्फर्टेबल हो गए थे नीरज चोपड़ा.

डांस के बाद लड़कियां नीरज को जादू की झप्पी देने लगीं. तब नीरज ने कहा, 'थंक्यू जी...ऐसे ही दूर से नमस्ते.'

Credit: Instagram/Mymalishka

लाइफस्टाइल की खबरें यहां पढ़ें...