By Shweta Srivastava
13 August, 2021

नीरज चोपड़ा के डांस मूव्स

पूरा देश नीरज की हर एक अदा पर फिदा हो गया है.

नीरज के फिटनेस के बाद अब उनके डांस के पुराने वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

इस वीडियो में आप नीरज को मस्ती में नाचते हुए देख सकते हैं.

VC:Twitter/Rosy

बाराती डांस करते नीरज का ये अवतार पहली बार लोगों के सामने आया है.

VC:Twitter/Nikhil Sharma

गोल्ड जीतने के बाद भारतीय सेना ने नीरज का शानदार स्वागत किया था.

VC:Twitter/Harsh Goenka

इस गोल्ड मेडल के पीछ नीरज के सालों की कड़ी मेहनत छिपी है.

जिम में घंटों पसीना बहाने के अलावा नीरज घर पर भी अपनी फिटनेस पर बहुत काम करते हैं.

इसके अलावा नीरज का फैशन सेंस भी कमाल का है.

दिखने में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...