पूरा देश नीरज की हर एक अदा पर फिदा हो गया है.
नीरज के फिटनेस के बाद अब उनके डांस के पुराने वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
इस वीडियो में आप नीरज को मस्ती में नाचते हुए देख सकते हैं.
VC:Twitter/Rosyबाराती डांस करते नीरज का ये अवतार पहली बार लोगों के सामने आया है.
VC:Twitter/Nikhil Sharmaगोल्ड जीतने के बाद भारतीय सेना ने नीरज का शानदार स्वागत किया था.
VC:Twitter/Harsh Goenkaइस गोल्ड मेडल के पीछ नीरज के सालों की कड़ी मेहनत छिपी है.
जिम में घंटों पसीना बहाने के अलावा नीरज घर पर भी अपनी फिटनेस पर बहुत काम करते हैं.
इसके अलावा नीरज का फैशन सेंस भी कमाल का है.
दिखने में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं.