टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इंडियन स्पोर्ट के नए पोस्टर ब्वॉय बन गए हैं.
नीरज की उपलब्धि से इतर फैंस उनके फैशन सेंस के भी कायल हो रहे हैं.
नीरज इससे पहले Nike Air Jordan 1 स्नीकर पहने नजर आए थे, जो साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण ने भी कैरी किया था.
ओलंपिक से लौटने के बाद नीरज ने अपना पहला फोटोशूट इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया.
इस फोटोशूट के लिए नीरज ने जो स्वैशर्ट पहनी थी, फैशन के बाजार में उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है.
नीरज इस पर्पल-ब्लैक स्वैटशर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे थे. स्वैटशर्ट को उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ टीमअप किया था.
दिलचस्प बात ये है कि इस स्वैटशर्ट की कीमत नीरज चोपड़ा के इम्पोर्टेड जेवलिन की कीमत के लगभग बराबर है.
एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताने के बाद नीरज का शेड्यूल काफी बिजी हो गया है.
टीवी कमर्शियल से लेकर टीवी शो, सम्मान समारोह और इंटरव्यूज अब एथलीट की जिंदगी का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं.