व्हाइट टी-शर्ट के साथ खाकी शर्ट का ये कॉम्बिनेशन नीरज के बेहतरीन फैशन सेंस का सबूत है.
6 फुट लंबे नीरज चोपड़ा के वॉर्डरोब में टी-शर्ट की जबर्दस्त कलेक्शन. इंस्टाग्राम पर खूब मिलते हैं लाइक्स
ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौकीन है आपका चहेता ओलंपियन. Tommy Hilfiger, Nike, Gant हैं फेवरेट ब्रांड.
नीरज चोपड़ा का ये एयरपोर्ट लुक गोल्ड मेडल जीतने से पहले भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से नहीं था कम.
ब्लू शर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर का यह कॉम्बिनेशन नीरज के बेहतरीन फैशन सेंस की एक छोटी सी झलक है.
यहां एंकल फिट ट्राउजर के साथ व्हाइट एंड ब्लू टी-शर्ट नीरज को एक परफेक्ट एथलीट लुक दे रहा है.
सर्दियों के मौसम में टी-शर्ट के साथ लैदर जैकेट पहनना पसंद करते हैं नीरज चोपड़ा.
बाइक पर लंबे बाल और सनग्लास के साथ ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है भारत का गोल्डन बॉय.
फैशन के इतर अपनी जबर्दस्त फिटनेस के साथ युवाओं के आदर्श बन रहे हैं नीरज चोपड़ा.
टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर जेवलिन थ्रो कर देश के लिए गोल्ड लाए हैं नीरज चोपड़ा.