By: Sumit Kumar

नीरज चोपड़ा को इस सीक्रेट डाइट से मिलती है भाला फेंकने की ताकत


भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर खिताब पर कब्जा जमाया.

Credit: Neeraj Chopra Officials


नीरज की भुजाओं का जोर हम पहले भी कई बार देख चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि भाला फेंकने की ऐसी ताकत नीरज के पास कहां से आती है.


नीरज का इंस्टाग्राम बताता है कि वो वर्कआउट सेशन को कितनी गंभीरता से लेते हैं. यहां जिम में कसरत के कई वीडियो आपको मिल जाएंगे.

नीरज का वर्कआउट

Credit: Neeraj Chopra Officials


नीरज बॉडी की फ्लेक्सिब्लिटी का भी पूरा ख्याल रखते हैं. इसके लिए वो अलग से ट्रेनिंग करते हैं. इससे उन्हें इंजरी होने का खतरा कम होता है.

Credit: Neeraj Chopra Officials


एक्सरसाइज के बाद नीरज की बॉडी को भरपूर प्रोटीन चाहिए होता है. इसके लिए वो ब्रेकफास्ट में उबले अंडे और ग्रिल चिकन ब्रेस्ट खाते हैं.

नीरज की सीक्रेट डाइट

Photo: Getty Images


नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वह अपनी डाइट में साल्मन फिश को भी शामिल करते हैं. उन्हें ब्रेड ऑमलेट खाना भी बहुत पसंद है.

Photo: Getty Images


नीरज कहते हैं कि टूर्नामेंट के दौरान वो कभी हाई फैट वाला खाना नहीं खाते हैं. इस दौरान वो सिर्फ सलाद, जूस और फल ही डाइट में लेते हैं.

Credit: Neeraj Chopra Officials


नीरज ने बताया था कि उन्हें मां के हाथ का बना चूरमा बहुत पसंद है. चूरमा एक देसी आइटम है जो रोटी, चीनी और ढेर सारे घी के साथ बनता है.


आमतौर पर अखाड़े में पहलवानी करने वाले इसे खाना पसंद करते हैं. इससे उनकी बॉडी को जबरदस्त एनर्जी मिलती है.


नीरज अक्सर अपने लिए नमकीन चावल भी बना लेते हैं. इसे आप वेज बिरयानी कह सकते हैं. ये पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होती है.

Credit: Neeraj Chopra Officials
Credit: Neeraj Chopra Officials