7 घंटे वर्कआउट, देसी खाना...नीरज चोपड़ा को ऐसे मिली 88.17 मीटर भाला फेंकने की ताकत

28 August 2023

By-Mradul Singh Rajpoot

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

नीरज ने अपने अंदाज में 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड अपने नाम किया. 

88.17 मीटर दूर फेंका

Credi: Instagram

इतनी दूर भाला फेंकने के लिए काफी ताकत की जरूरत होती है. नीरज की इस ताकत का राज उनकी ट्रेनिंग, एक्सरसाइज और डाइट है.

Credi: Instagram

नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मैं वेजिटेरियन था लेकिन कुछ समय पहले मेरा वजन 7-8 किलो कम हुआ था क्योंकि मेहनत तो चल रही थी लेकिन उस हिसाब से डाइट नहीं थी.' 

Credi: Instagram

'जब मेरे कोच ने सलाह दी, उसके बाद से मैंने नॉनवेज खाना शुरू किया था. मैं रोजाना दिन में 4-5 हजार कैलोरी लेते हैं.'

Credi: Instagram

नीरज ने अपनी डाइट के बारे में बताया, 'मैं कभी-कभी चिकन, अंडे या फिश खाता हूं लेकिन अधिकतर टोफू या पनीर खाता हूं.'

Credi: Instagram

'सलाद, चावल, रोटी, टोफू, पनीर मेरे पसंदीदा हैं. लेकिन अभी भी नॉनवेज काफी कम खाता हूं.'

Credi: Instagram

'दिन में 1-2 चम्मच व्हे प्रोटीन लेता हूं. साथ ही विटामिन डी, विटामिन सी और फिश ऑयल सप्लीमेंट लेता हूं.' नीरज की पसंदीदा चीट मील चूरमा है.

Credi: Instagram

नीरज लोडिंग टाइम में 6-7 घंटे एक्सरसाइज करते हैं.

Credi: Instagram

एंड्यूरेंस और स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए नीरज स्टेडियम और जिम में ट्रेनिंग करते हैं.

Credi: Instagram

कोर मसल्स की मजबूती के लिए नीरज जिम में कोर एक्सरसाइज भी करते हैं जिससे उन्हें भाला फेंकते समय ताकत मिलती है.

Credi: Instagram

डेडलिफ्ट नीरज की वेट ट्रेनिंग में शामिल होता है. डेडलिफ्ट कंपाउंड एक्सरसाइज है. इससे लोअर बैक के साथ काफी सारे मसल्स ट्रेन होते है.

Credi: Instagram

स्नैच भी नीरज के वर्कआउट रूटीन में शामिल होता है.

Credi: Instagram

रोइंग, बैटल रोप के साथ कई इंटेंसिटी एक्सरसाइज उनकी वर्कआउट रूटीन में होती हैं.

Credi: Instagram

नीरज जंप की प्रैक्टिस के लिए हर्डल या हाई जंप की प्रैक्टिस करते हैं.

Credi: Instagram