शादी के बाद से ही आलिया और रणबीर कपूर अपने-अपने काम में बिजी हो गए हैं.
VC:viralbhayaniआलिया शुरू से ही कपूर खानदान की फेवरेट रही हैं. खासतौर से सास नीतू उन पर कुछ ज्यादा ही फिदा रहती हैं.
हाल ही में पैपराजी को पोज देते समय भी नीतू अपनी बहू की तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं.
PC:viralbhayaniपैपराजी ने सवाल किया कि बहू कैसी है. जवाब में नीतू ने कहा, 'बहू बढ़िया है, बहुत बढ़िया.'
VC:viralbhayaniशादी से पहले भी नीतू और रिद्धिमा ने आलिया की दिल खोलकर तारीफ की थी.
नीतू ने आलिया को बेस्ट तो रिद्धिमा ने उन्हें बहुत ही क्यूट, स्वीट और डॉल जैसी बताया था.
VC:viralbhayaniनीतू ही नहीं बल्कि आलिया भी अपनी सास की तारीफ करने से पीछे नहीं हटतीं.
हाल ही में नीतू कपूर ने रेट्रो लुक में अपनी एक फोटो अपलोड की थी.
इस पोस्ट पर आलिया ने फायर का इमोजी बनाकर कमेंट किया है.
तस्वीरों से साफ पता चलता है आलिया अपनी सास के साथ मजबूत बॉन्डिंग शेयर करती हैं.