20 से 30 साल की उम्र में कभी न करें ये 3 गलतियां, पड़ जाएंगी भारी

By: Aajtak.in

20 से 30 साल के बीच की जो उम्र इंसान जीता है, वह उसकी जिंदगी का अहम पड़ाव होता है. 

इसी पड़ाव में इंसान शिक्षा से शादी और नौकरी व कारोबार तक पहुंचता है. 

कई बार इस पड़ाव में इंसान ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिसका खराब असर पूरे जीवन देखने को मिलता है. 

नशे की लत भी 20 से 30 साल की उम्र में की जाने वाली वो गलती है, जो जीवनभर नुकसान देती है. 

कई बार युवा नशे के चक्कर में अपना करियर, रिश्ते सबकुछ बर्बाद कर देते हैं. 

जब उन्हें अपनी गलती समझ आती है, तब तक आधे से ज्यादा जीवन बीत चुका होता है.

जैसे ही इंसान 25 की उम्र पार करता है, वैसे ही शादी करने का प्रेशर बढ़ता हुआ चला जाता है. 

यही उम्र ही शादी के लिए बेहतर मानी भी जाती है. लेकिन कई बार युवा इसमें देरी कर देते हैं. 

ज्यादा उम्र में शादी के बाद संतान समेत कई मेडिकल संबंधी परेशानियों से गुजरने का खतरा बना रहता है. 

इस उम्र में जरूरत से ज्यादा खर्चीला होना भी भविष्य में परेशानी का कारण बन जाता है. 

दरअसल, इस उम्र में इंसान कमाना शुरू करता है, और समय होता है कि वह अच्छे आर्थिक फैसले लेना सीखे.

कई बार इंसान फिजूल खर्च करने का आदि हो जाता है. ऐसे में जरा भी आर्थिक कंडीशन बदलते ही उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.