'बाहुबली' बच्‍ची! जन्म से ही हाथ हैं बॉडीबिल्डर जैसे, जानें क्या है कारण

28 September 2023

Credit: Instagram

एक बच्ची को उसकी मां ने 'मिनी हल्क' नाम दिया गया है क्योंकि जन्म के बाद उनके चेस्ट और हाथ असामान्य रूप से बड़े हो गए थे.

'मिनी हल्क नाम से फेमस'

Credit: Instagram

अमेरिका में जन्मी इस बच्ची का नाम अरमानी मिल्बी है जिसका जन्म 33 सप्ताह में ही सी-सेक्शन से हुआ था.

सी-सेक्शन से जन्म

Credit: Instagram

जन्म के समय अरमानी का वजन 5.4 किलो था. प्रेग्नेंसी के समय उसकी मां के पेट का साइज नॉर्मल से तीन गुना था. 17वें सप्ताह में अल्ट्रासाउंड के बाद पता चला कि अरमानी की हालत ऐसी है.

वजन था 5.4 किलो

Credit: Instagram

अरमानी की 33 वर्षीय मां चेल्सी का कहना है कि वह सोच रही थीं कि तीन बच्चे हैं लेकिन जब अरमानी का जन्म हुआ तो पता चला कि वह लिम्फैंगियोमा नाम की बीमारी से पीड़ित है जो लिम्फ वाहिकाओं की वृद्धि का कारण बनता है.

तीन बच्चे हैं

Credit: Instagram

चेल्सी का कहना है कि मेरी बेटी 'मिनी बॉडीबिल्डर' की तरह दिखती है. मेरे दो हेल्दी बच्चे हैं और अरमानी की हाल जानने के बाद मैं भगवान को कोसती थी कि उन्होंने मेरे साथ ऐसा क्यों किया.

'मिनी बॉडीबिल्डर'

Credit: Instagram

चेल्सी का वजन प्रेग्नेंसी के दौरान लगभग 90 किलो हो गया था. मेरे शरीर में काफी दर्द रहने लगी और बीमार हो गई इसलिए 33 हफ्ते में ही डिलीवरी हो गई.

मां का वजन बढ़ा

Credit: Instagram

हालांकि अरमानी के शरीर में भरा हुआ लिक्विड डॉक्टर्स निकाल रहे हैं. 9 महीने की अरमानी की 2023 के अंत में सर्जरी होगी जिसमें डॉक्टर्स एक्स्ट्रा लसीका वाहिकाएं निकालेंगे, जिससे उसके शरीर नॉर्मल हो जाएगा.

2023 के आखिरी में सर्जरी होगी

Credit: Instagram

लिम्फैंगिआमा, लिक्विड से भरे सिस्ट होते हैं जो बच्चों में अक्सर सिर और गर्दन पर बनते हैं. ये सिस्ट तब बनते हैं जब लसीका लिक्विड वापस आ जाता है और ऊतकों के माध्यम से सामान्य रूप से प्रवाहित नहीं होता. 

लसीका लिक्विड के कारण बनते हैं

Credit: Instagram

अधिकांश लिम्फैन्जियोमा को उपचार की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन डॉक्टर जरूरत पड़ने पर सर्जरी करते हैं और उसके बाद उसे हटा देते हैं.

जरूरत पड़ने पर सर्जरी

Credit: Instagram