By: Aajtak.in

नीता अंबानी का डांस वीडियो आया सामने...पहनी थी ये खास ड्रेस

31 मार्च 2023 को मुंबई में अंबानी फैमिली ने नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र की लॉन्चिंग हुई. 3 दिन चले इस इवेंट की अभी तक चर्चा हो रही है.

3 दिन का इवेंट

(Credit: Instagram)

अंबानी फैमिली के इस गाला इवेंट में नेशनल-इंटरनेशनल आर्टिस्ट शामिल हुए. 3 दिन तक चले इस इवेंट में सेलेब्स का लुक देखने लायक था.

सेलेब्स का छाया लुक

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी ने इस इवेंट में अतिथि सत्कार, ड्रेस और डांस से लोगों का दिल जीता.

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी ने इवेंट के पहले दिन 'रघुपति राघव राजा राम' पर डांस किया था जो सभी को बहुत पसंद आया.

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी ने ईवेंट के दूसरे दिन 'लड़की आंख मारे' गाने पर भी डांस किया. 

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी की सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ खड़ी हैं और गाने पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी की जो क्लिप सामने आई है उसमें उन्होंने पेस्टल कलर का लेयर वाला गाउन पहना हुआ है.

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी ने काों में बड़े डायमंड ईयररिंग्स, कंगन पहने हुए हैं. मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ है.

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी ने दूसरे दिन अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई बुरानो लेस केप ड्रेस भी पहनी थी, जिसे शैंपेन गोल्ड वैलेंटिनो गाउन के साथ पहना जाता है. 

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी की ड्रेस पर सोने और चांदी के धागे से जरदोजी की गई थी और हाथ से क्रिस्टल और नक्काशी की गई थी.उन्होंने मोती-हीरों से बना काफी सुंदर नेकपीस भी पहना था.

(Credit: Instagram)