9 Jan, 2023
बेटे की सगाई में मुकेश अंबानी समेत पूरे परिवार ने किया 'वाह-वाह राम जी' पर डांस, विडियो वायरल
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हो गई है.
PC:Instagram
दोनों की सगाई की तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
PC:Instagram
इस सगाई में पूरे अंबानी परिवार ने जमकर डांस किया जिसका एक विडियो सामने आया.
PC:Instagram
वीडियो में मुकेश अंबानी, नीता, आकाश, श्लोका, ईशा और उनके पति आनंद पीरामल डांस करते दिख रहे हैं.
PC:Instagram
सभी लोगों ने एक-साथ स्टेज पर ऐंट्री की और फिर 'वाह-वाह राम जी' गाने पर डांस किया.
PC:Instagram
अंबानी परिवार के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
PC:Instagram
अनंत और राधिका बचपन से ही एक दूसरे के दोस्त हैं.
PC:Instagram
अनंत और राधिका का हाल ही में रोका हुआ था.
PC:Instagram
अब दोनों की शादी का सेलिब्रेशन भी लोगों को देखने को मिलेगा.
PC:Instagram
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट