8 Jan 2024
Credit: Instagram
महिलाओं को बाल झड़ने की काफी शिकायत होती है. खासकर तब जब भी वे कंघी करती हैं, बैंड लगाती हैं या बालों में क्लचर लगाती हैं या बन बनाती हैं.
Credit: Instagram
ऐसे में वह अपनी हेयरस्टाइलिंग के समय एक गलती करती हैं जिससे उनके बाल टूटते हैं. हाल ही में एक सेलेब्स हेयरस्टाइलिस्ट ने इस बारे में बताया है.
Credit: Instagram
दरअसल, नीता अंबानी, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी कई हस्तियों के हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
Credit: Instagram
अमित ने अपने वीडियो में बताया है कि महिलाएं जो बालों में बालों में पोनीटेल बनाती हैं, वह उनके बालों को कैसे नुकसान पहुंचाता है.
Credit: Instagram
अमित ने वीडियो में बताया, 'अगर आप नियमित रूप से अपने बालों में बहुत टाइट पोनीटेल बनाती हैं तो आपके बाल टूटने और झड़ने का खतरा है.'
Credit: FreePic
'मैं आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल, बालों को खींचने पर जड़ों पर जो दबाव पड़ता है, उससे आपके बालों के रोम को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं.'
Credit: FreePic
टाइट पोनीटेल से भी बालों का झड़ना बढ़ जाता है. यह ट्रैक्शन एलोपेसिया जो नाम की स्थिति पैदा कर सकता है. ट्रैक्शन एलोपेसिया तब होता है जब बालों को नियमित रूप से पीछे की ओर खींचकर पोनीटेल या चोटी या कॉर्नरोज में बांधा जाता है.
Credit: FreePic
ट्रैक्शन एलोपेसिया के शुरुआती लक्षणों में विशेष रूप से माथे, सिर या गर्दन के आसपास के बाल झड़ना या हेयरलाइन का पीछे हटना शामिल है.
Credit: FreePic
अधिक गंभीर मामलों में ट्रैक्शन एलोपेसिया से सिर की त्वचा पर अल्सर और त्वचा पर दाग-धब्बे हो सकते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हम पोनीटेल या बन बिल्कुल नहीं बनाएं.
Credit: FreePic
अमित ठाकुर ने कहा, 'इसके बजाय आप अपनी पोनीटेल बांधते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि हेयरलाइन थोड़ी लूज हो. अगर आपके बाल उठे हुए लग रहे हैं तो उसी स्लीक लुक देने के लिए हेयरस्प्रे या क्रीम जैसे प्रोडक्ट लगा सकते हैं.'
Credit: FreePic
'कभी-कभार टाइट हेयरस्टाइल करना ठीक है, लेकिन अपनी त्वचा की तरह आपको अपने बालों को भी सांस लेने देना चाहिए इसलिए बालों को खुला भी छोड़ना चाहिए.'
Credit: FreePic