नीता अंबानी ने सिंपल साड़ी पहन जीता दिल, सीक्वेंस ब्लाउज से स्टाइल में लगाए चार-चांद   

06 Mar 2025

By: Aajtak.in

नीता अंबानी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और यह बात किसी से छिपी नहीं है. वह एक-दो नहीं बल्कि कई बार इवेंट्स में साड़ी पहने दिखाई दे चुकी हैं. 

Credit: Instagram/@mickeycontractor

हाल ही में नीता ने NMACC  में द फैंटम ऑफ द ओपेरा के उद्घाटन में भी साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  

Credit: Instagram/@mickeycontractor

नीता ने इवेंट के लिए मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ऐसी साड़ी चुनी थी, जो समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है. उनकी साड़ी का कलर से लेकर फैब्रिक तक सभी कुछ समर फ्रेंडली था.

Credit: Instagram/@mickeycontractor

इवेंट के लिए नीता अंबानी के ब्राउन कलर की साड़ी पहनी, जिसका फैब्रिक बहुत हल्का था लेकिन इसके बॉर्डर को हैवी सीक्वेंस वर्क से सजाया गया था.

Credit: Instagram/@YogenShah

उन्होंने अपनी साड़ी को बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश मैचिंग सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram/@YogenShah

नीता का ब्लाउज ऑलमोस्ट बैकलेस स्टाइल का था, जिसके पीछे की तरफ ऊपर और नीचे एक पट्टी लगी थी. इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम ब्राउन कलर की टसल से सजाया गया था.

Credit: Instagram/@mickeycontractor

नीता ने इस लुक के साथ लेस इज मोर का कॉनसेप्ट फॉलो किया और मिनिमल जूलरी के साथ इसे पेयर किया.

Credit: Instagram/@YogenShah

नीता ने इस साड़ी के साथ डायमंड स्टड इयररिंग्स, रिंग और घड़ी पहनी. 

Credit: Instagram/@YogenShah

सटल मेकअप नीता के लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहा था. उन्होंने माथे पर ब्राउन बिंदी लगाकर और बालों का जूड़ा बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@mickeycontractor