11 Sep 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार ने गणेश चतुर्थी के दिन 'एंटीलिया' में गणपति बप्पा का धूम-धाम से स्वागत किया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
गणपति के स्वागत के लिए नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने महा पूजन का आयोजन किया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
महा पूजा में परिवार के सदस्यों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की थी, जिनके स्टाइल और फैशन की चर्चा जोरों पर हो रही है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
सेलेब्स के लुक्स की चर्चा के बीच महा-पूजा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सितारों को अंबानी परिवार द्वारा दिया गया Return Gift नजर आ रहा है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अंबानी फैमिली ने महा पूजा के अवसर पर अपने घर आए सेलेब्स को चांदी का Return Gift दिया.
Credit: Instagram
वायरल वीडियो में सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान को चांदी की पोटली (टोकरी जैसी चीज) हाथ में पकड़कर एंटीलिया से बाहर निकलते देखा गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
सारा अली खान को कलरफुल चंदेरी लहंगा पहने स्पॉट किया गया. उन्होंने स्कर्ट को पर्पल कलर के ब्लाउज और गोल्डन कलर की चुन्नी के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
एक अन्य वीडियो भी वायरल है, जिसमें अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी ऐसी ही चांदी की बास्केट हाथ में पकड़े नजर आईं
Credit: Instagram/@viralbhayani
यह पहली बार नहीं है जब अंबानी परिवार ने इस तरह के महंगे Return Gifts दिए हों.
Credit: Instagram/@yogenshah_s