नीता अंबानी कभी नहीं खातीं ये 2 चीजें...रोजाना चलती हैं 7000 कदम, बताया फिटनेस सीक्रेट

10 Mar 2025

Credit: Instagram

वुमंस डे पर नीता अंबानी ने अपना फिटनेस सीक्रेट बताया और महिलाओं को फिट रहने के कुछ तरीके भी बताए.

नीता अंबानी फिटनेस टिप्स

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने बताया कि वे भी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं और वो भी कुछ तरीके फॉलो करती हैं.

शेयर किए टिप्स

Credit: Instagram

61 साल की नीता अंबानी ने बताया कि वह सप्ताह में 6 दिन वर्कआउट करती हैं, 7 हजार कदम चलती हैं और शाकाहारी खाना खाती हैं.

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने वीडियो में बताया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और शरीर का ख्याल रखना जरूरी है, खासकर 50 और 60 के बाद.

Credit: Instagram

30 की उम्र के बाद, महिलाएं हर दशक में लगभग 3-8 प्रतिशत मसल्स हर साल खो देती हैं और उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये मार्जिन और भी बढ़ जाता है. 

Credit: Instagram

साथ ही साथ मसल्स, हड्डियों का घनत्व, संतुलन, गतिशीलता और ताकत भी कम हो जाती है. मेटाबॉलिज्म और स्टेमिना भी काफी कम हो जाता है.

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने बताया, 'मुझे लेग्स डे करना काफी पसंद है. मेरे लेग्स मजबूत हैं. मैं 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम करती आ रही हूं. मैं हफ्ते में 5-6 दिन वर्कआउट करती हूं.'

Credit: Instagram

'मोबिलिटी, फ्लेग्जिबिलिटी, योग और कोर स्ट्रेंथ वाली एक्सरसाइज रूटीन का हिस्सा हैं. कभी-कभी स्विमिंग और एक्वा भी करती हूं.'

Credit: Instagram

'कभी 1 घंटे का नृत्य करती हूं और लगभग 7000 स्टेप्स चलती हूं.'

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने बताया, 'मेरी डाइट बैलेंस है. मैं वेजिटेरियन हूं. मेरा अधिकतर भोजन ऑर्गेनिक होता है. प्रोटीन लेना बहुत जरूरी है और मैं चीनी या चीनी के ऑपशंस से पूरी तरह परहेज करती हूं.'

Credit: Instagram

'एक्सरसाइज करने से मुझे काफी शांति मिलती है क्योंकि उससे एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है जो खुशी देने वाला हार्मोन है और ये तनाव को कम करता है.'

Credit: Instagram

'अगर मैं 61 साल की उम्र में ऐसा कर सकती हूँ, तो आप भी कर सकते हैं. अपने लिए समय निकालें. खुद को प्राथमिकता दें. खुद के लिए कुछ करें. दिन में सिर्फ 30 मिनट, हफ्ते में 4 बार एक्सरसाइज करें.'

Credit: Instagram