नीता अंबानी को हार्वर्ड के मंच पर देख भावुक हुईं 90 वर्षीय मां, सुनाया बचपन का किस्सा

18 Feb 2025

By: Aajtak.in

भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अमेरिका स्थित मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देखते हैं, लेकिन किसी ना किसी कारण की वजह से पूरा नहीं कर पाते हैं.

Credit: PTI

इनमें मुख्य कारण पैसों की दिक्कत होती है. यहां तक कि कभी नीता अंबानी का भी हार्वर्ड जाने का सपना टूटा था.

Credit: Instagram 

यह बात खुद नीता अंबानी ने बताई है. नीता अंबान

Credit: Instagram 

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में भाषण देते हुए अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर की.

Credit: Instagram 

नीता ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता वित्तीय कारणों से उन्हें हार्वर्ड नहीं भेज पाए थे. हालांकि, अब जब उन्हें हार्वर्ड के मंच पर बुलाया गया है तो उनकी मां बहुत भावुक हो गईं. 

Credit: Instagram 

नीता बोलीं, 'आज सुबह मेरी 90 वर्षीय मां बहुत भावुक हुईं और मेरी बहुओं श्लोका और राधिका को फोन कर कहा कि जब नीता छोटी थी वह हार्वर्ड में पढ़ने का सपना देखती थी, लेकिन हम उसे हार्वर्ड भेजने में समर्थ नहीं थे. हालांकि, अब उसे हार्वर्ड में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है.'

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

इसके बाद नीता अंबानी ने दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी मां को इतनी खुशी देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं.'

Credit: Instagram 

हार्वर्ड में भाषण देने के लिए नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ब्लू कलर की पारसी गारा साड़ी चुनी, जिसे लाल और गोल्डन फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

नीता ने साड़ी को मैचिंग ब्लाउज, थ्री स्ट्रिंग पर्ल नेकलेस और डायमंड स्टड्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05