...तो इसलिए मुकेश अंबानी ने बेटी का ईशा-बेटे का आकाश नाम रखा था, रोचक है वजह

एशिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी ईशा को कौन नहीं जानता.

क्या आपको पता है मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने बेटे का नाम आकाश और बेटी का नाम ईशा क्यों रखा.

 नीता अंबानी की साल 2009 की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वह बेटे आकाश और बेटी ईशा के नाम के पीछे की कहानी के बारे में बात करते हुए दिख रही हैं.

नीता अंबानी बताती हैं कि जब प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन चल रहे थे तो वह US में थीं. मुकेश को उसी समय वापस इंडिया आना पड़ा था.

भारत में लैंड करते ही मुकेश को नीता की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर्स वे वापस  US आने को कहा गया. 

मुकेश अपनी मां कोकिलाबेन और डॉ फिरोजा के साथ वापस US  के लिए रवाना हो गए.फ्लाइट में ही उन्हें पायलट के माध्यम से जुड़वा बच्चे( बेटा-बेटी) होने की जानकारी मिली.

मुकेश का जहाज उस वक्त पहाड़ों से होकर गुजर रहा था तो उन्होंने बेटी का नाम ईशा रख दिया. ईशा नाम का मतलब होता है पहाड़ों की देवी.

वहीं, उन्होंने बेटे का नाम आकाश रखा क्योंकि उस वक्त उस फ्लाइट में थे, जो आसामान में उड़ान भर रही थी.