अब चाहे चैरिटी का काम हो या फिर कोई फंक्शन, नीता अंबानी उनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesनीता अंबानी का इतना एक्टिव रहने का सीक्रेट उनका फिटनेस लेवल और हेल्दी लाइफस्टाइल है.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)एक निश्चित उम्र के बाद वजन कम करने के लिए अधिक डेडिकेशन और मेहनत की जरूरत होती है लेकिन नीता अंबानी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी ने कुछ समय पहले अपना लगभग 18 किलो वजन कम किया था.
Pic Credit: Getty Imagesनीता अंबानी ने डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करके अपना ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया था.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)बताया जाता है कि नीता अंबानी ने डाइट में फल, सब्जियां, नट्स और सीड्स खाना शुरू किया था.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)फिजिकल एक्टिविटी में उन्होंने योग, स्विमिंग और जिम वर्कआउट शामिल किया था.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)इसके अलावा 2 चीजें और भी थीं जिन्होंने नीता अंबानी को वेट लॉस में मदद किया था.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)दरअसल, नीता अंबानी रोजाना 1-2 गिलास चुकंदर का जूस पीती थीं.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)चुकंदर का रस न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है. यह फैट सेल्स को भी कम करता है.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)चुकंदर में एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो फैटी जमा और विषाक्त पदार्थों को कम करने में मदद करते हैं जो वजन घटाने की प्रोसेस को स्लो करते हैं.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)यह एनर्जी से भरपूर होता है जिसे प्री-वर्कआउट या पोस्ट-वर्कआउट में ले सकते हैं.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)नीता अंबानी काफी अच्छा और ग्रेसफुल डांस करती हैं. वह भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्य में माहिर हैं. वह अपनी रूटीन में डांस भी करती थीं.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)डांसिंग एक फ्रीस्टाइल एक्सरसाइज है. किसी भी डांस की फॉर्म से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है और स्ट्रेंथ और एंड्यूरेंस भी बढ़ाता है.
(Credit: Instagram/nita.ambaniii)