1 Jan 2025
Credit: Instagram
एक्टर राम कपूर अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, उनका एक नया लुक सामने आया है जिसमें वह पहले से काफी फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
राम कपूर ने अपना करीब 55 किलो वजन कम किया है. वह पहले 140 किलो के थे लेकिन अब उनका वजन 85 किलो है.
Credit: Instagram
राम कपूर को वजन कम करने में 18 महीने का समय लगा था. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि कैसे उन्होंने वेट लॉस किया है.
Credit: Instagram
हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज, हेल्दी लाइफस्टाइल, पर्याप्त नींद, हाइड्रेशन और फास्टिंग से राम कपूर ने वेट लॉस किया है. न कि आजकल के समय में फेमस वेट लॉस सर्जरी और दवाओं से.
Credit: Instagram
हेल्दी डाइट वो होती है जिसमें प्रोटीन, कार्ब और फैट को बैलेंस मात्रा में लिया जाए. इसमें विटामिन-मिनरल्स-फाइबर के लिए हरी सब्जियां भी शामिल होती हैं. अंडे, दाल, दही, नॉनवेज, नट्स, चावल, गेहूं, सीड्स, फल, सब्जियां, साबुत अनाज और दाल को खाएं.
Credit: FreePic
राम कपूर जहां कुछ कदम भी पैदल नहीं चल पाते थे वो अब 12 घंटे तक लगातार चल सकते हैं. उन्होंने वजन कम करने के लिए धीरे-धीरे अपनी फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाया. फिर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शुरू की.
Credit: FreePic
बस ऐसा करते-करते उनका स्टेमिना और स्ट्रेंथ बढ़ी जिससे उनकी कैलोरी भी बर्न हुई. इससे उनका वजन कम होने लगा. वह कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते थे.
Credit: FreePic
नींद और वजन घटाने के बीच गहरा संबंध है और पर्याप्त नींद लेने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है. दरअसल, 7-8 घंटे की नींद लेने से घ्रेलिन और लेप्टिन का लेवल बैलेंस रहता है.
Credit: FreePic
घ्रेलिन भूख को बढ़ाता है जो नींद की कमी के कारण बढ़ सकता है जबकि लेप्टिन भूख को नियंत्रित करता है और वह नींद की कमी के कारण कम हो सकता है. इससे अधिक भूख लग सकती है और आप ज्यादा खा सकते हैं.
Credit: FreePic
हाइड्रेशन (पानी की सही मात्रा का सेवन) और वजन घटाने (वेट लॉस) के बीच एक मजबूत संबंध है. शरीर को सही तरीके से हाइड्रेटेड रखना वजन कम करने में मदद करता है.
Credit: FreePic
पानी भूख को नियंत्रित करता है, मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है, फैट बर्निंग प्रक्रिया में मदद करता है, पाचन में सुधार होता है. इसलिए कम से कम 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं.
Credit: FreePic
फास्टिंग वजन घटाने के एक प्रभावी तरीके के रूप में काफी फेमस है. इस प्रोसेस में भोजन को कुछ समय के लिए छोड़ दिया जाता है, जिससे शरीर एनर्जी के लिए अपने शरीर में जमी हुई चर्बी का उपयोग करती है.
Credit: FreePic
इन तरीकों को आप भी किसी एक्सपर्ट की मदद लेकर अपना सकते हैं जो वेट लॉस में मदद कर सकते हैं.
Credit: FreePic