By: Sachin Dhar Dubey

फिट रहने के लिए ये चीजें खाती हैं नुसरत भरूचा, कर्वी फिगर का बताया सीक्रेट

By- Aajtak

नुसरत भरूचा बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

कुछ ही समय में नुसरत ने फिल्म जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है. 

फिट रहने के लिए नुसरत भरूचा काफी ज्यादा मेहनत भी करती हैं. 

नुसरत भरूचा को फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम जाना काफी पसंद है. 

खानपान के मामले में भी नुसरत काफी ज्यादा ध्यान रखती हैं.

(credit: Instargram/nushrat bharucha)

सुबह के नाश्ते में नुसरत भरूचा अंडे और टोस्ट शामिल करती हैं. 

(Image credit: Instargram/nushrat bharucha)

नुसरत भरूचा को लंच यानी दोपहर के खाने में सब्जी, राइस प्रोटीन, हरी सब्जियां खाना काफी पसंद हैं.

डिनर में नुसरत भरूचा डाइट का ध्यान रखते हुए सिर्फ प्रोटीन शेक और सलाद लेती हैं.

मीठा पसंद करने वाली नुसरत आम और लीची की भी फैन हैं. उन्हें ब्रोकली और पालक भी पसंद हैं.

(Image credit: Instargram/nushrat bharucha)