मालदीव जैसे पांच देशों को क्या निगल जाएगा समुद्र ?
ग्लोबल वार्मिंग की वजह से समुद्र के बढ़ते जलस्तर ने किया कई देशों को सोचने पर मजबूर
यूएन क्लाइमेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, 120 सालों में समुद्र का स्तर 6 से 10 इंच तक बढ़ा
सदी के अंत तक पैसिफिक और इंडियन ओसियन में 39 इंच तक पहुंच जाएगा समुद्र का स्तर
यूएन की स्टडी के अनुसार, 22वीं सदी तक डूब जाएंगे मालदीव, तुवालु, मार्शल आइलैंड, नौरू और किरीबाती
इन देशों के डूबने से पहले ही पानी में बढ़ जाएगा नमक का स्तर, कई जगहें हो जाएंगी निर्जन
यूएन की स्टडी सच साबित हुई तो इन देशों के 6 लाख लोग हो जाएंगे पूरी तरह बेघर
मालदीव ने शुरू कर दिया विकल्प खोजना, फ्लोटिंग सिटी को बसाने की तैयारी
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने कहा कि इंसान ऐसी स्थिति में भी रहने के लिए खोज लेंगे रास्ता
फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं.
फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं.
फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं.