जानें कैसे बनाए प्याज का तेल, बाल बढ़ेंगे तेजी से

05 FEB 2025

By: Aajtak

प्याज को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है. ये बालों को जड़ों से मजबूत करता है और साथ ही बाल झड़ने की समस्या दूर करता है.

Credit: Freepik

दिन दूनी, रात चौगुनी ग्रोथ के बारे में आपने सुना होगा. प्याज का तेल लगाने से आपके बालों की ग्रोथ भी ऐसी ही हो सकती है. जानें घर पर कैसे तैयार करें प्याज का तेल.

Credit: Freepik

प्याज के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करते हैं. प्याज का तेल आपके स्कैल्प को साफ करके डैंड्रफ की समस्या दूर करता है.

डैंड्रफ से छुटकारा

Credit: Freepik

प्याज का तेल बालों को शाइनी बनाता है. इससे बाल स्मूद, हेल्दी और चमकदार होते हैं. बालों पर प्याज के तेल को शैंपू करने से पहले इस्तेमाल करें.

बालों में चमक लाता है

Credit: Freepik

प्याज का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है.

हेयर ग्रोथ

Credit: Freepik

प्याज का तेल गुणों की खान है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को जल्दी सफेद होने से बचाते हैं.

काले बाल

Credit: Freepik

सबसे पहले प्याज को मिक्सी में बारीक पीस लें. इस पेस्ट को छलनी या सूती से छान लें और फिर प्याज के रस को नारियल तेल में मिक्स करके 15-20 मिनट के लिए अच्छी तरह से उबाल लें.

घर पर कैसे बनाएं प्याज का तेल

Credit: Freepik

प्याज के तेल को आप हफ्ते में 1 से 2 बार बालों में लगा सकते हैं. इसे 1-2 घंटे तक रखने के बाद में शैंपू से धो लें.

Credit: Freepik

अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो आपको प्याज के तेल का कम इस्तेमाल करना चाहिए. इस तेल में सल्फ़र होता है, जो स्कैल्प पर जलन और खुजली पैदा कर सकता है. 

ऑयली स्कैल्प वालें ना करें इस्तेमाल

Credit: Freepik