भारत में तेजी से फैल रहा है मुंह का कैंसर, भूलकर भी ना करें इन लक्षणों को इग्नोर
भारत में मुंह का कैंसर सबसे आम कैंसरों में एक है.
PC:Getty images
भारत में लंग कैंसर के बाद सबसे ज्यादा लोग मुंह के कैंसर का शिकार होते हैं.
PC:Getty images
इसकी सबसे बड़ी वजह धूम्रपान और तंबाकू का सेवन है.
PC:Getty images
मुंह का कैंसर होंठ, मसूड़ों, जीभ, गालों की अंदरूनी परत, मुंह का ऊपरी हिस्सा और मुंह के नीचे हो सकता है.
PC:Getty images
मसूड़ों, जीभ, टॉन्सिल या मुंह पर लाल या सफेद मोटे धब्बे कैंसर का संकेत हो सकते हैं.
PC:Getty images
मुंह या लिम्फ ग्लैंड्स में गांठ भी कैंसर की निशानी हो सकती हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
PC:Getty images
लगातार और बिना वजह गले में खराश का अनुभव हो तो भी तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
PC:Getty images
बिना किसी वजह अगर आपके चेहरे, मुंह या गर्दन और उसके आसपास दर्द होता है तो इसे अनदेखा ना करें. यह भी कैंसर का लक्षण हो सकता है.
PC:Getty images
एक या एक से अधिक दांतों का बिना किसी वजह से कमजोर होना और गिरना भी कैंसर का संकेत हो सकता है.
PC:Getty images
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?