ओरी को मुंबई में बॉलीवुड पार्टीज की जान कहा जाता है. लोगों का बोलना है कि ओरी बॉलीवुड सेलेब्स के बीएफएफ हैं.
Credit: Instagram
ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि है और वे हर सेलेब्स के साथ देखे जाते हैं. अंबानी फैमिली, कपूर फैमिली के अलावा न्यासा देवगन, जान्हवी, सुहाना, सारा, कियारा उनके बेस्ट फ्रेंड हैं.
Credit: Instagram
ओरी को हाल ही में बिग बॉस 17 में देखा गया था. जहां उन्हें काफी पसंद किया गया था.
Credit: Instagram
हर इंसान की तरह सलमान खान ने भी ओरी से पूछा कि 'भाई तुम करते क्या हो?'
Credit: Instagram
इस बात पर ओरी ने कहा, 'भाई, मैं वर्क करता हैं लेकिन अपने आप पर करता है. I am working on my self'
Credit: Instagram
'मैं सुबह उठता हूं और हेड मसाज करता हूं. जर्नलिंग करता हूं. मैं देखता हूं कि मेरे सभी चक्र और चांद सीधी लाइन में हैं या नहीं, मैं सब करता हूं.'
Credit: Instagram
'फिर मैं टैरो कार्ड पढ़ता हूं, न्यूज पेपर में राशिफल पढ़ता हूं. जिम जाता हूं.'
Credit: Instagram
सलमान खान ने पूछा क्या तुम सचमुच जिम जाते हो? तो ओरी ने कहा, 'हां, जनवरी में मेरा वजन 74 किलो था और अभी मेरा वजन 51 किलो है.'
Credit: Instagram
'ओरी ने बताया कि उनका गोल 47 किलो का होने का है. ओरी ने कहा, मैं बहुत पतला होना चाहता हूं.'
Credit: Instagram