सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी इंस्टाग्राम पर इतने मशहूर क्यों हैं, इस बारे में हर कोई जानना चाहता है.
Credit: Instagram
ओरी बॉलीवुड हस्तियों के साथ दोस्ती और उनके साथ पार्टी करने के लिए फेमस है.
Credit: Instagram
दरअसल, ओरी फैशन इंफ्लूएंसर हैं जो मुंबई में होने वाली अधिकतर बॉलीवुड पार्टीज में उन्हें इन्वाइट किया जाता है.
Credit: Instagram
ओरी के अंबानी फैमिली से भी काफी अच्छे रिलेशन हैं. अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ओरी की दोस्त हैं और अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में ओरी भी पहुंचे थे.
Credit: Instagram
ओरी ने राधिका के साथ फोटोज भी क्लिक कराईं जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं. ओरी ने प्री-वेडिंग फंक्शन में मनीष मल्होत्रा की कस्टमाइज शेरवानी पहनी थी.
Credit: Instagram
व्हाइट कलर की शेरवानी पर ऑरेंज और पिंक कलर के धागे से फ्लोरल डिजाइन वाली एंब्रॉयड्री हो रखी थी. साथ में उन्होंने मैचिंग का व्हाइट पैंट कैरी किया था.
Credit: Instagram
ओरी ने एथनिक आउटफिट को कैजुअल बनाने के लिए व्हाइट कलर के Nike Air Force 1 Low स्नीकर्स पहने थे जिनकी कीमत करीब 12 हजार रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने Nano Fire Hybrid Ear Cuff भी पहने थे जो Alancrocetti ब्रांड के थे. ओरी के ईयर कफ पर ऑरेंज कलर के फायर क्रिस्टल स्टोन लगे थे. इनके पीछे की ओर लोगो और हॉलमार्किंग उकेरी गई थी.
Credit: Instagram
इन्हें बनाने में 925 स्टर्लिंग सिल्वर, फायर क्रिस्टल, रोडियम/गोल्ड वर्मील लगे थे जो पुर्तगाल में बने थे. Alancrocetti की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इनकी कीमत 13,200 रुपये है.
Credit: Instagram