कितने साल के हैं ओरी...कैसे इतनी कम उम्र में बने इतने अमीर!

22 Nov 2023

Credit: Instagram

बॉलीवुड के BFF कहे जाने वाले ओरी को अक्सर मुंबई की लैविश पार्टीज में स्पॉट किया जाता है.

बॉलीवुड में फेमस

Credit: Instagram

ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह फैशन इफ्लूएंसर हैं.

ओरी का पूरा नाम

Credit: Instagram

करीना, कटरीना, सुहाना, सारा खान आदि के साथ स्पॉट किए जाने वाले ओरी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.

Credit: Instagram

लाखों रुपये के कपड़े और एसेसरीज कैरी करने वाले ओरी की फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक है.

Credit: Instagram

ओरी को पार्टी करते हुए, लग्जरी लाइफ जीते हुए और ट्रैवल करते हुए देखा जाता है.

Credit: Instagram

अक्सर लोग ये सवाल पूछते हैं कि ओरी कितने साल के हैं और वह क्या करते हैं.

Credit: Instagram

 ओरी की उम्र मात्र 24 साल है. ओरी का जन्म 2 अगस्त 1999 में हुआ था. अगर राशि की बात करें तो ओरी की राशि सिंह (Leo) है.

Credit: Instagram

ओरी ने इंटरव्यू में बताया था, 'मैं सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, शॉपर, बॉयर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट हूं. कभी-कभी फुटबॉल भी खेलता हूं.'

Credit: Instagram

ओरी को 9 से 5 की जॉब पसंद नहीं है. वह इस समय में जिम जाते हैं, योग करते हैं, मसाज कराते हैं या आत्म चिंतन करते हैं.

Credit: Instagram

अपने यूनीक फैशन सेंस के बारे में ओरी बताते हैं, 'मैं क्रिएटिव पर्सन हूं. अब मैं अपनी क्रिएटिविटी रोजाना की लाइफ मैं कहां दिखाऊंगा? तो मैं अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं.'

Credit: Instagram