लाखों की पैंट पहनकर तारा सुतारिया की पार्टी में पहुंचे ओरी, कीमत iPhone प्रो मैक्स से भी  ज्यादा

21 Nov 2023

Credit: Instagram

अनन्या पांडे, न्यासा देवगन, जान्हवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक ओरी की सभी से खास दोस्ती है.

ओरी हैं काफी फेमस

Credit: Instagram

ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि है जो बॉलीवुड के BFF माने जाते हैं. ओरी को मुंबई के हर बॉलीवुड इवेंट में स्पॉट किया जाता है.

बॉलीवुड के BFF

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स भी ओरी की पहचान में हैं जिनके साथ ओरी की फोटोज सामने आती हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में ओरी बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.

Credit: Instagram

हमेशा की तरह इस बार भी ओरी का लुक बिल्कुल अलग था. ओरी के कपड़े काफी महंगे थे, खासकर उनकी पैंट.

Credit: Instagram

ओरी ने जो टीशर्ट पहनी थी वह Jaded London की  ब्लैक एंड व्हाइट स्टारट्रक्स टीशर्ट थी. फुल स्लीव्स वाली इस टीशर्ट की कीमत 4800 रुपये है.

Credit: Instagram

ओरी ने जो पैंट पहनी है वह अमीरी ब्रांड की कार्गो-पॉकेट स्ट्रेट-लेग ट्राउजर है. Farfetch.com पर इस कार्गो की कीमत 1,85,000 रुपये है.

Credit: Instagram

ओरी ने कान में जो ट्राएंगल ईयररिंग्स पहने हैं, वह lagworld ब्रांड के थे जिनकी कीमत 21 हजार रुपये है.

Credit: Instagram

ओरी ने जो स्नीकर्स कैरी किए थे, वह AIR JORDAN 1 HIGH 'VOLT GOLD' थे जिनकी MRP करीब 24,999 रुपये है.

Credit: Instagram

ओरी ने एक बार्बी वाला मोबाइल कवर भी कैरी किया था. जिसकी कीमत 1500 रुपये थी.

Credit: Instagram