अनन्या पांडे, न्यासा देवगन, जान्हवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक ओरी की सभी से खास दोस्ती है.
Credit: Instagram
ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि है जो बॉलीवुड के BFF माने जाते हैं. ओरी को मुंबई के हर बॉलीवुड इवेंट में स्पॉट किया जाता है.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स भी ओरी की पहचान में हैं जिनके साथ ओरी की फोटोज सामने आती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में ओरी बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.
Credit: Instagram
हमेशा की तरह इस बार भी ओरी का लुक बिल्कुल अलग था. ओरी के कपड़े काफी महंगे थे, खासकर उनकी पैंट.
Credit: Instagram
ओरी ने जो टीशर्ट पहनी थी वह Jaded London की ब्लैक एंड व्हाइट स्टारट्रक्स टीशर्ट थी. फुल स्लीव्स वाली इस टीशर्ट की कीमत 4800 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो पैंट पहनी है वह अमीरी ब्रांड की कार्गो-पॉकेट स्ट्रेट-लेग ट्राउजर है. Farfetch.com पर इस कार्गो की कीमत 1,85,000 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने कान में जो ट्राएंगल ईयररिंग्स पहने हैं, वह lagworld ब्रांड के थे जिनकी कीमत 21 हजार रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो स्नीकर्स कैरी किए थे, वह AIR JORDAN 1 HIGH 'VOLT GOLD' थे जिनकी MRP करीब 24,999 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने एक बार्बी वाला मोबाइल कवर भी कैरी किया था. जिसकी कीमत 1500 रुपये थी.
Credit: Instagram