ओरी के हैं 5 मैनेजर...खुद बताया पांचों करते हैं क्या काम, जिससे हुए इतने फेमस

28 Nov 2023

Credit: Instagram

ओरहान अवात्रमणि को अंबानी फैमिली, कपूर फैमिली के अलावा हर सेलेब्स के साथ देखा जाता है. 

सेलेब्स के फेवरेट ओरी

Credit: Instagram

ओरहान अवात्रमणि को बॉलीवुड में ओरी के नाम से जानते हैं. उनकी फोटोज काफी वायरल होती हैं.

फोटोज वायरल

Credit: Instagram

ओरी को कुछ दिन पहले बिग बॉस 17 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा गया था.

फोटोज वायरल

Credit: Instagram

 उन्होंने बिग बॉस 17 के सेट पर सलमान खान से बात करते हुए बताया था कि उनके 5 मैनेजर हैं.

Credit: Instagram

ओरी ने बिग बॉस के सेट से बाहर आकर एक इंटरव्यू दिया और बताया है कि उनके 5 मैनेजर क्या-क्या करते हैं जिनसे उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी है.

Credit: Instagram

ओरी ने बताया, 'मेरे पास एक ओवरऑल ब्रांड मैनेजर है जो सारा काम देखता है. उसे सीनियर मैनेजर कह सकते हैं. मैं उसके साथ रोजाना टच में नहीं रहता. उसे और भी काम होते हैं. वह मेरा ओवरऑल मैनेजर है.'

Credit: Instagram

ब्रांड मैनेजर

दूसरा मेरा पीआर मैनेजर है. मैं उसे छोटी-छोटी चीजों के लिए बुलाता हूं क्योंकि वही आगे चलकर बड़ी बनती हैं. 

Credit: Instagram

पीआर मैनेजर

ओरी के पास दो सोशल मीडिया मैनेजर हैं जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करते हैं. ओरी ने बताया, इनमें एक लड़की भी है जो हर जगह मेरे साथ आएगी और कन्फर्म करेगी. 

Credit: Instagram

सोशल मीडिया मैनेजर

दूसरा सोशल मीडिया मैनेजर ओवरऑल सोशल मीडिया सर्फिंग को देखता है और स्कैन करता है. फिर मुझे बताता है कि क्या वर्क कर रहा है और क्या नहीं, मुझे कब पोस्ट करनी है और कब नहीं करनी है, यह भी वही बताता है.

Credit: Instagram

ओरी के पास फूड मैनेजर भी है जो उनकी डाइट कंट्रोल करती है. वह खुद डाइट नबीं बनाती है, बस वह यह देखती है कि मैं अधिक तो नहीं खा रहा. अगर मैं इवेंट में होता हूं तो वह वेन्यू पर कॉल करके खाने का अरेंजमेंट करती है.

Credit: Instagram

फूड मैनेजर