अंबानी फैमिली-हिरोइनों के साथ पार्टी, ओरी ने खुद बताया करते हैं क्या काम

ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट, भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि के साथ अक्सर एक शख्स पार्टी करते हुए नजर आता है.

इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) है. इन्हें बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी का फेवरेट बताया जाता है. ओरहान का शॉर्ट नेम ओरी है. 


ओरी को पार्टी करते हुए, लग्जरी लाइफ जीते हुए और ट्रैवल करते हुए देखा जाता है. उनकी इतनी आलीशान लाइफ देखकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ओरी क्या करते हैं?

ओरी ने कुछ समय पहले इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मैं एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था. मुझे लगता है, लाइफ सपने देखने के बारे में है. हमें अपने सपने को हवा देनी चाहिए और उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख देने चाहिए ताकि आप उन्हें पूरे कर सकें.'

ओरी ने आगे बताया, 'मैं सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, शॉपर, बॉयर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट हूं. कभी-कभी फुटबॉल भी खेलता हूं.'

ओरी ने आगे कहा, 'मैं उस तरीका का इंसान हूं कि अगर आप मुझे दीवार पर कुछ पेंट करने के लिए बोलेंगे तो मैं पूरे घर को पेंट कर सकता हूं.'

ओरी ने इंटरव्यू में आगे बताया था कि अगर वह पार्टी नहीं कर रहे होते हैं तो वह सो रहे होते हैं या काम कर रहे होते हैं.

ओरी को 9 से 5 की जॉब पसंद नहीं है. वह इस समय में जिम जाते हैं, योग करते हैं, मसाज कराते हैं या आत्म चिंतन करते हैं.

अपने यूनीक फैशन सेंस के बारे में ओरी बताते हैं, 'मैं क्रिएटिव पर्सन हूं. अब मैं अपनी क्रिएटिविटी रोजाना की लाइफ मैं कहां दिखाऊंगा? तो मैं अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं.'

ओरी बताते हैं, 'मैं जो भी कमाई करता हूं तो उसे कपड़े, एसेसरीज या फैशन पर खर्च करता हूं.'