बॉलीवुड को फॉलो करने वाले हर किसी के मन में अगर एक सवाल है, तो वह है 'ओरी कौन है?'
Credit: Instagram
ओरी के नाम से मशहूर ओरहान अवत्रामणि को बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा स्टार जानता है.
Credit: Instagram
ओरी अंबानी फैमिली के भी काफी करीबी माने जाते हैं. वह ईशा और राधिका के काफी अच्छे दोस्त हैं.
Credit: Instagram
ओरी भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, जान्हवी, अनन्या, सारा, कटरीना, दीपिका सभी के साथ देखे जाते हैं.
Credit: Instagram
ओरी को अक्सर पार्टीज में लाखों रुपये की ड्रेस पहने देखा जाता है.ओरी अक्सर विदेश में ही रहते हैं और हमेशा नाइट क्लब्स और फ्रेंड्स के साथ दिखाई देते हैं.
Credit: Instagram
ओरी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं, इस कारण हर कोई जानता है कि आखिर ओरी कौन हैं, कहां तक पढ़ाई की है और वह क्या करते हैं.
Credit: Instagram
ओरी की लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह रिलाइंस इंडस्ट्री लिमिटेड में फुल टाइम स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.
Credit: Instagram
ओरी की पढ़ाई धनुषकोडी (तमिलनाडु) के बोर्डिंग स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स कॉलेज ऑफ डिजाइन से 2013 - 2017 में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स - बीएफए, कम्युनिकेशन डिजाइन किया हुआ है.
Credit: Instagram
ओरी ने कुछ समय पहले इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मैं सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, शॉपर, बॉयर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट हूं. कभी-कभी फुटबॉल भी खेलता हूं.'
Credit: Instagram
ओरी को 9 से 5 की जॉब पसंद नहीं है. वह इस समय में जिम जाते हैं, योग करते हैं, मसाज कराते हैं या आत्म चिंतन करते हैं.
Credit: Instagram
ओरी ने आगे कहा था, 'मैं एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था. मुझे लगता है, लाइफ सपने देखने के बारे में है. हमें अपने सपनों को हवा देनी चाहिए और उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख देने चाहिए ताकि आप उन्हें पूरे कर सकें.'
Credit: Instagram
अनन्या पांडे ने हाल ही में खुलासा किया कि ओरी उनके इंस्टाग्राम कैप्शन से उनकी मदद करते हैं. सारा अली खान ने बताया 'वह कई चीजों में माहिर हैं, वह वास्तव में एक मजाकिया व्यक्ति हैं.'
Credit: Instagram