ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी 5 दिसंबर को ओरी स्टारकिड्स की मूवी 'Archies' के प्रीमियर पर पहुंचे थे.
Credit: Instagram
ओरी हमेशा की तरह प्रीमियर में भी हर सेलेब्स के साथ अपने सिग्नेचर स्टाइल में फोटो क्लिक कराते नजर आए.
Credit: Instagram
कई सेलेब्स ने ओरी के सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी किया और उनके साथ फोटो भी ली.
Credit: Instagram
ओरी ने प्रीमियर के दौरान काफी एक्सपेंसिव आउटफिट्स और एसेसरीज पहनी थीं.
Credit: Instagram
अगर ओरी के कस्टम गोल्डन सूट की बात करें तो उसे फैशन डिजाइनर निखिल कोल्हे ने डिजाइन किया है. इसकी कीमत अभी रिवील नहीं हुई है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो स्नीकर्स पहने हैं वह जॉर्डन के रेट्रो हाई OG SP Travis Scott Mocha हैं जिनकी कीमत करीब 1.90 लाख रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने गले में जो चेन कैरी की है वह louis vuitton की थी जिसकी कीमत करीब 3.15 लाख थी.
Credit: Instagram
ओरी ने हाथ में मल्टीकलर ब्रेसलेट पहना था जो cartier rainbow diamond bracelet था. इसकी कीमत 24 हजार थी.
Credit: Instagram
साथ ही कुछ Cartier nail bracelet भी पहने थे जिसकी कीमत 8.75 लाख रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने दूसरे हाथ में Cartier का rose gold open bracelet भी पहना था जिसकी कीमत 6 लाख बताई गई.
Credit: Instagram
यानी अगर कुल कीमत की बात करें तो ओरी ने अपने लुक पर करीब 20 लाख खर्च किए हैं. इस कीमत में थार का टॉप मडल आ जाएगा. महिन्द्रा थार का टॉप मॉडल LX 4-Str Hard Top AT(Petrol) (Top Model) है जिसकी नोएडा में ऑनरोड कीमत 18.87 लाख है.
Credit: Instagram