अंबानी की पार्टी में लाखों के आउटफिट में पहुंचे ओरी, ईशा-राधिका के साथ भी दिखे

2 Nov 2023

Credit: Instagram

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, सुहाना खान, भूमि पेडनेकर, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि स्टारकिड के साथ एक शख्स पार्टी करते हुए नजर आता है.

स्टारकिड्स के फेवरेट

Credit:Instagram

इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी है. ओरी बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट हैं.

ओरी हैं सबके फेवरेट

Credit:Instagram

ओरी के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह रिलायंस कंपनी के चेयर पर्सन ऑफिस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.

Credit:Instagram

ओरी हाल ही में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जहां वह नीता अंबानी के साथ भी नजर आए. 

Credit:Instagram

वह ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ भी नजर आए. इस दौरान ओरी ने काफी रंग-बिरंगे आउटफिट पहने थे जो काफी महंगे थे.          

Credit:Instagram

ओरी ने जो ऑरेंज कलर का क्रॉप्ट ब्लैजर पहना है वह selfridges ब्रांड का गियाका उओमो ओम्ब्रे स्ट्रेच ब्लेजर है जिसकी कीमत 50,000 हजार रुपये है.

Credit:Instagram

ओरी ने ब्लैजर के साथ जो मैचिंग का पैंट पहना है, वह भी selfridges ब्रांड का है जिसकी कीमत 27,000 हजार रुपये है. 

Credit:Instagram

ओरी ने जो ब्लैक रंग के बूट पहने हैं वह प्राडा के हैं जिनकी कीमत करीब 1,45,000 लाख रुपये है.

Credit:Instagram

ओरी ने गले में जो चैन कैरी की है वो GIVENCHY ब्रांड की है जिसकी कीमत करीब 65,000 हजार रुपये है.

Credit:Instagram