अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, सुहाना खान, भूमि पेडनेकर, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि स्टारकिड के साथ एक शख्स पार्टी करते हुए नजर आता है.
Credit:Instagram
इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी है. ओरी बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट हैं.
Credit:Instagram
ओरी के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह रिलायंस कंपनी के चेयर पर्सन ऑफिस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.
Credit:Instagram
ओरी हाल ही में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जहां वह नीता अंबानी के साथ भी नजर आए.
Credit:Instagram
वह ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ भी नजर आए. इस दौरान ओरी ने काफी रंग-बिरंगे आउटफिट पहने थे जो काफी महंगे थे.
Credit:Instagram
ओरी ने जो ऑरेंज कलर का क्रॉप्ट ब्लैजर पहना है वह selfridges ब्रांड का गियाका उओमो ओम्ब्रे स्ट्रेच ब्लेजर है जिसकी कीमत 50,000 हजार रुपये है.
Credit:Instagram
ओरी ने ब्लैजर के साथ जो मैचिंग का पैंट पहना है, वह भी selfridges ब्रांड का है जिसकी कीमत 27,000 हजार रुपये है.
Credit:Instagram
ओरी ने जो ब्लैक रंग के बूट पहने हैं वह प्राडा के हैं जिनकी कीमत करीब 1,45,000 लाख रुपये है.
Credit:Instagram
ओरी ने गले में जो चैन कैरी की है वो GIVENCHY ब्रांड की है जिसकी कीमत करीब 65,000 हजार रुपये है.
Credit:Instagram