ओरी ने घटाया 17 किलो वजन...खुद बताया कितने समय में किया ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: Instagram

ओरहान अवत्रामानी, जिन्हें 'ओरी' के नाम से जाना जाता है, वह बॉलीवुड सेलेब्स के बीच एक जाना-पहचाना चेहरा हैं.

जाना पहचाना नाम हैं ओरी

Credit: Instagram

ओरी की अक्सर लोकप्रिय हस्तियों के साथ तस्वीरें खींची जाती हैं. काइली जेनर से लेकर सारा अली खान तक उन्हें कई मशहूर चेहरों के साथ देखा जाता है.

सेलेब्स के साथ दिखते हैं

Credit: Instagram

ओरी को अब 'बॉलीवुड की बीएफएफ' कहा जा रहा है. लेकिन अपने आस-पास इतनी लाइमलाइट के बावजूद भी वह आदमी खुद एक पहेली बना हुआ है. 

Credit: Instagram

ओरी कौन है और क्या करता है, इस बारे में जानने के लिए लोग मुंबई में जगह-जगह पोस्टर लेकर भी घूम रहे हैं.

Credit: Instagram

ओरी कौन है, इस बारे में जो लोग जानना चाहते हैं और उससे मिलना चाहते हैं, इसका वीडियो ओरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Credit: Instagram

ओरी ने इस वीडियो पर कॉमेंट करके कहा कि 'प्लीज इस फोटो को यूज मत करो, मैं अभी उस फोटो की अपेक्षा 17 किलो कम हूं.

Credit: Instagram

ओरी की ब्लैजर में जो फोटो है वह 1 अप्रैल 2023 यानी नीता मुकेश मुंबई कल्चरर सेंटर के उद्घाटन के दूसरे दिन की है जिसमें उन्होंने राहुल मिश्रा कलेक्शन से 3 लाख रुपये का जैकेट सेट पहना था.

Credit: Instagram

यानी हम कह सकते हैं कि अप्रैल से नंबवर 2023 यानी 7-8 महीने में करीब 17 किलो वजन कम कर चुके हैं.

Credit: Instagram

ओरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 9-5 की जॉब नहीं करते हैं. फ्री समय में वह जिम जाते हैं. जिम जाने से उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

Credit: Instagram

जंक फूड और मसाले वाली चीजों से दूर रहते हैं. ओरी पैदल खूब चलते हैं इससे उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिली है.

Credit: Instagram