Credit: Instagram
ओरहान अवत्रामानी, जिन्हें 'ओरी' के नाम से जाना जाता है, वह बॉलीवुड सेलेब्स के बीच एक जाना-पहचाना चेहरा हैं.
Credit: Instagram
ओरी की अक्सर लोकप्रिय हस्तियों के साथ तस्वीरें खींची जाती हैं. काइली जेनर से लेकर सारा अली खान तक उन्हें कई मशहूर चेहरों के साथ देखा जाता है.
Credit: Instagram
ओरी को अब 'बॉलीवुड की बीएफएफ' कहा जा रहा है. लेकिन अपने आस-पास इतनी लाइमलाइट के बावजूद भी वह आदमी खुद एक पहेली बना हुआ है.
Credit: Instagram
ओरी कौन है और क्या करता है, इस बारे में जानने के लिए लोग मुंबई में जगह-जगह पोस्टर लेकर भी घूम रहे हैं.
Credit: Instagram
ओरी कौन है, इस बारे में जो लोग जानना चाहते हैं और उससे मिलना चाहते हैं, इसका वीडियो ओरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Credit: Instagram
ओरी ने इस वीडियो पर कॉमेंट करके कहा कि 'प्लीज इस फोटो को यूज मत करो, मैं अभी उस फोटो की अपेक्षा 17 किलो कम हूं.
Credit: Instagram
ओरी की ब्लैजर में जो फोटो है वह 1 अप्रैल 2023 यानी नीता मुकेश मुंबई कल्चरर सेंटर के उद्घाटन के दूसरे दिन की है जिसमें उन्होंने राहुल मिश्रा कलेक्शन से 3 लाख रुपये का जैकेट सेट पहना था.
Credit: Instagram
यानी हम कह सकते हैं कि अप्रैल से नंबवर 2023 यानी 7-8 महीने में करीब 17 किलो वजन कम कर चुके हैं.
Credit: Instagram
ओरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 9-5 की जॉब नहीं करते हैं. फ्री समय में वह जिम जाते हैं. जिम जाने से उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.
Credit: Instagram
जंक फूड और मसाले वाली चीजों से दूर रहते हैं. ओरी पैदल खूब चलते हैं इससे उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिली है.
Credit: Instagram