इंटरनेशनल स्टार रिहाना के साथ ओरी ने दिए ऐसे पोज, बटरफ्लाई बटन ने लूट ली महफिल

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना जैसे लोग शामिल थे.

Credit- Instagram

सिंगर रिहाना ने भारतीय शादी के फंक्शन को काफी एंजॉय किया और वो गाने के साथ-साथ जमकर नाचीं. रिहाना ने इस दौरान पार्टी में शामिल सेलिब्रिटीज के साथ खूब मस्ती की.

Credit- Instagram

रिहाना सेलिब्रेशन के दौरान स्टारकिड्स के फेवरेट दोस्त ओरी यानी ओरहान आवात्रामणि के साथ भी चिट-चैट करती दिखीं.

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रिहाना ओरी के साथ बात करती दिख रही हैं.

Credit- Instagram

रिहाना को ओरी के ईयररिंग्स इतने पसंद आए कि उन्होंने इसे अपनी ड्रेस के फ्रंट पर लगा लिया और सबके साथ तस्वीरें खिंचाईं.

Credit- Instagram

ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर जामनगर से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो रिहाना के साथ अपनी फेवरेट पोज देते नजर आए हैं.

ओरी ने रिहाना के साथ दिए सिग्नेचर पोज

Credit- Instagram

एक तस्वीर में रिहाना उनके ईयरिंग को अपने कान के पास रखकर पाउट कर रही हैं और ओरी उनके साथ अपनी फेवरेट सिग्नेचर पोज देते दिख रहे हैं.

Credit- Instagram

वहीं, एक अन्य तस्वीर में ओरी रिहाना के कंधे से लगकर खड़े हैं और रिहाना अपने फेस के पास उनके ईयररिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

Credit- Instagram

अंबानी परिवार के फंक्शन में ओरी डीप वी कट नेक वाला ब्लैक जैकेट पहनकर पहुंचे थे. जैकेटे के ऊपर सिल्वर रंग का बटरफ्लाई शेप का बटन उनके लुक को यूनिक बना रहा था.

अंबानी परिवार के फंक्शन में ओरी ने क्या पहना?

Credit- Instagram

ओरी ने कानों में क्रिस्टल ईयररिंग्स पहने थे जो रिहाना की तरह सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे. वो फंक्शन में कछुआ शेप का पर्स लिए सबसे अलग दिख रहे थे.

Credit- Instagram