20 September 2022
(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

उम्र-19 साल, वजन-120 किलो, जानें कौन है ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर

19 साल के इस लड़के का वजन करीब 120 किलो है. यह लड़का इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर है. 

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

Aajtak.in से बात करते हुए इस लड़के ने अपने बारे में और बढ़े हुए वजन के बारे में बातें शेयर कीं. 

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

19 साल के इस लड़के का नाम मधुसूदन भारती (Madhusudan Bharti) है जो महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला है.

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन वीडियो क्रिएटर है और उसके डांस वीडियोज और रील्स काफी वायरल होती हैं. 

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन की फैमिली में पैरेन्ट्स को छोड़कर 2 बहन और उसका वजन अधिक है.

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन के पिताजी की साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है और मां घर पर ही रहती हैं. 

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन का वजन शुरू से ही इतना अधिक था जो कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ और बढ़ता गया.

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन को डेली रूटीन के काम करने में कोई काफी समस्या नहीं होती. वह कॉलेज जाते हैं, डांस करते हैं और घर के भी काम करते हैं. 

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन सुबह नाश्ता करते हैं और उसके साथ ग्रीन टी लेते हैं. लंच में 2-3 चपाती के साथ सब्जी या दाल खाते हैं. 

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन शाम को एक कप चाय और रात में भी 2-3 चपाती और सब्जी खाते हैं. 

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

मधुसूदन के बारे में मुलुंड (मुंबई) फोर्टिस अस्पताल की एंडोक्रिनोलॉजी और डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. श्वेता बुदियाल का कहना है कि उसे आनुवांशिक मोटापा है.

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)

आनुवांशिक मोटापा भूख से संबंधित एक जीन के म्यूटेशन (रूप बदलने) के कारण होता है, जिस पर शुरू से ही ध्यान देना होता है.

(Image credit: Instagram/Madhusudan Bharti)